युवा कांग्रेस का आम आदमी पार्टी पर ‘प्रहार’, कहा- लाल किला हिंसा में आम आदमी पार्टी का हाथ

0
1067

चंडीगढ़

28 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

मंगलवार 26 जनवरी को दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड में लाल किला और अन्य जगहों पर हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप तेज हो गया है। पंजाब युवा कांग्रेस जिला एस ए एस नगर के प्रवक्ता सुनील यादव ने इस शर्मनाक घटना के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ होना बताया है. उन्होंने कहा कि लाल किले में अनपेक्षित झंडे का फहराए जाने के साथ जो हिंसा हुई है, वो यह बताती है कि आम आदमी पार्टी नहीं अराजक पार्टी है।


तिरंगे के अपमान पर पंजाब की जनता आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं को माफ नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी का पंजाब नेतत्व जवाब दें कि मंगलवार के उपद्रव में आप के कार्यकर्ता क्या कर रहे थे. एक तरफ जहां राजपथ पर सेना के जवानों ने परेड किया, वहीं दूसरी तरफ देश को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आईं. यादव ने कहा कि लाल क‍िले पर उपद्रवियों ने शर्मनाक काम किया है. इनमें वो शामिल थे जो दिल्ली की सरकार चला रहे हैं, आम आदमी पार्टी के लोग उसमें शामिल थे, हिंसा को हवा दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.