Site icon WorldWisdomNews

World Homeopathy Day: 10 April

World Homeopathy Day:April 10 founder and father of Homeopathy Dr. Friedrich Samuel Hahnemann’s 262nd birthday (born 1755, Germany)

 

देखो होमियोपैथी दवाओं के चमत्कार, मैं

करता इनको बार बार नमस्कार,

इगनेशिया 30 सारे गम हर लेती है, एसिड

फास 6 नया बल देती है,

हो अगर बात गैस की काबोर्वेज 30 निगल

लेती है।

हैनीमैन जी की महिमा अपार है,अणु

शक्ति का विस्तार,

देखो होमियोपैथी  दवा के चमत्कार,मैं

करता इनको बारम्बार  नमस्कार,

हो गला दर्द, दे बेलाडोना30,हो जलन,

आसेर्निक 30 दो ना,

चोट लगे दो आर्निका30, हो हरा दस्त

दो कैमोमिला 30,

प्यास न बुझे दो एकोनाइट 30, दो एलोज30

अगर पेट हो टाइट,

वैरटम 6 कालरा दूर करे,

इयूफ्रेशिया 30 आंखों में नूर करे,

ब्लाटा क्यू अस्थमा में यूज होता है, चाइना,

एसिड फास शक्ति से भरपूर है।

होमियोपैथी है अद्भुत

शक्ति का भण्डार, मैं

करता इसको बारम्बार  नमस्कार,

एन्टिमोनियम टार्ट 6 ठीक करे

निमोनिया, फाइटोलक्का 30 ठीक करे

अवरूद्ध गला।

बुखार के लिये, कई दवायें हैं लेकिन लक्षणानुसार,

जो ले दवा होमियोपैथी की , वो कभी न

हो बीमार,

है सत्व तत्व की ताकत इसमें, है जर्मन

चिकित्सा का अवतार, मैं

करता इसको बारम्बार नमस्कार।

Penned by Dr H K Kharbanda