प्रौढ़ शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ की अधिकारी की प्रताड़ना से तंग कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन 

0
3879
चण्डीगढ़
5 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
प्रौढ़ शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ की अधिकारी सहायक निदेशक अनीता लेखी पर इस विभाग में पिछले कई वर्षों से महज 700 व 1400 रुपये वेतन पर कार्यरत प्रेरक व नोडल कर्मियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगते हुए धरना-प्रदर्शन किया व  चण्डीगढ़ के प्रशासक को ज्ञापन देने हेतु रैली की शक्ल में पंजाब राजभवन को कूच किया।
वहां स्थित अधिकारी को इन्होने ज्ञापन दिया जिस पर उन्हें उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
इन ज्ञापन देने वालों में इंदरजीत कौर, जीतो बाला, सीमा गेरा, सोनिया ठाकुर, कांता, मीनू, स्नेहलता, रेखा व प्रोमिला आदि शामिल थीं।

LEAVE A REPLY