पंचकूला
10 नवंबर 2022
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 19 पंचकूला निवासी अनिल कुमार बिजली का गलत रीडिंग का बिल आने से परेशान है परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि उनकी 1912 पर ऑनलाइन शिकायत की टिकट नं. सीएमपीए 21000625746 भी बिना मसला हल किये बंद कर दी गई। उनके बिजली के बिल में ओल्ड रीडिंग 885 व न्यू रीडिंग 1559 दर्शाई गई है जबकि आज भी उनके मीटर की ताज़ा रीडिंग 1392 यूनिट तक ही पहुंची है। सेक्टर 19 के मकान नं. 1132 के निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वे कई बार फेज-2 स्थित बिजली बोर्ड के चक्कर काट चुके हैं परन्तु हर बार उन्हें टरका दिया जाता है। अनिल कुमार की इस समस्या से बिजली के स्मार्ट मीटरों पर भी सवालिया निशान लग गया है।