वृंदावन की होली का रंग बांके बिहारी के संग आयोजित

0
495

पंचकूला

9 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

श्री राधे कृपा परिवार, पंचकूला की ओर से होली के पावन महोत्सव के अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं गोपाल मिलन उत्सव वृंदावन की होली का रंग बांके बिहारी के संग कार्यक्रम अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 पंचकूला के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर इस विशाल भजन संध्या में प्रसिद्ध कथा व्यास हितशरण अतुल शास्त्री जी महाराज ने श्री धाम वृन्दावन द्वारा श्री राधा श्री बिहारी जी के नाम का संकीर्तन किया और होली के मधुर भजनों  का गुणगान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल, सांसद रत्न लाल कटारिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने शिरकत की। भजन संध्या से पूर्व पूजा और ज्योति प्रचंड कर राधे कृष्णा परिवार और उपस्थित सभी भक्तों द्वारा गीता पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान तेजपाल गुप्ता, प्रधान सुखदर्शनपुर गौशाला तथा विजय गर्ग, बिल्डर एवं समाजसेवी रहे जबकि सेवा सहयोगी सत्य प्रकाश अग्रवाल, मदन लाल बंसल, रोहित गोयल, बीके अरोड़ा, विमला रानी, धर्मपत्नी, स्वर्गीय खेतपाल गुप्ता, कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, श्याम लाल बंसल, विनीत जैन, गौ सेवा सदन, पिंजौर के प्रधान भारत भूषण बंसल व विकास गोयल, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राकेश गुप्ता सहित मंच संचालक संदीप चुग, विशेष आमंत्रित भजन गायिका सीम और ट्राइसिटी के उद्योगपतियों, संस्थाओं ,समाजसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों के गणमान्यों अतिथि सहित भारी संख्या में ट्राइसिटी,पिंजौर, हरियाणा, पंजाब से राधा कृष्ण प्रभु प्रेमियों ने भजनों ओर फूलों की होली का खूब धूमधाम व नाच गाकर आनन्द लिया। कार्यक्रम उपरान्त आयोजकों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और अंत में भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.