Site icon WorldWisdomNews

“चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी (कैप)” ने नगर निगम टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया

चंडीगढ़

30 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

बुधवार को चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ने नगर निगम चंडीगढ़ के दफ्तर के बाहरनगर निगम में शामिल किये गए 13 गाँव के लोगो और अपने कार्यकताओ के साथ प्रदर्शन किया कैप के राष्ट्रीय  अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा की अगुवाई में चंडीगढ़ के 13 गाँव के लोग यहाँ बीजेपी और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 13 गाँव को नगर निगम में शामिल करने और नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा इन 13 गाँव में लगाये जाने वाले हाउस टैक्स – प्रॉपर्टी टैक्स एवं सेक्टरो के टैक्स बढ़ाने का विरोध करने के लिए शामिल हुए है |चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश शर्मा का कहना था कि चंडीगढ़ के नगर निगम में पहले से शामिल गाँवो की हालत बद से बद्तर है और नगर निगम ने अभी तक उनका तो कोई विकास नही किया और चंडीगढ़ के इन 13 गाँव की जबरदस्ती नगर निगम में शामिल कर लिया शर्मा का कहना था कि इन 13 गाँव को नगर निगम में शामिल करने से पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगो और सस्थाओ आदि से उनके विचार मांगे थे और बिना उन विचारो पर विचार किये बीजेपी के इशारे पर इन गाँव को नगर निगम में शामिल कर दिया बिना लोगो की राय पर विचार किये इन गाँव को नगर निगम में शामिल करने का चंडीगढ़ की आवाज पार्टी विरोध करती है और उनका कहना था कि अभी इन गाँव को नगर निगम में शामिल करे हुए एक महीना भी नही हुआ और बीजेपी विकास के नाम पर इन पर टैक्स लगाना शुरु कर रही है वो आक्रामक तेवर के साथ बीजेपी के सांसद किरण खेर से सवाल पूछना चाहते थे कि पिछले 5 साल से आप बीजेपी के चंडीगढ़ से सांसद है और पहले चंडीगढ़ के गाँवो को पंचायतो में भी बीजेपी के प्रतयाशी थे और अब नगर निगम में भी बीजेपी है उसके बावजूद अगर वो इन गाँव का विकास नही करा सकी तो क्या ये उनकी कमी नही है 

सेक्टरो के टैक्स में नगर निगम जो बढ़ोतरी करना चाहती है, पहले सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करें जब तक सुविधा नहीं बढ़ेगी टैक्स बढ़ाने का अधिकार नगर निगम को नहीं है ।अगर किरण खेर चाहती तो पास हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट की तरह इन गाँव को नगर निगम में शामिल होने से रोक सकती थी । परन्तु बीजेपी के नेताओं को सिर्फ लोगो को विकास के नाम पर बेवकूफ बनाना आता है उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के इन गाँव में ज्यादतर लोग गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों से आते है जो पशु पालनखेती बाड़ी और दिहाड़ी आदि करके गुजरा करते है मगर नगर निगम में शामिल करने के बाद बीजेपी ने इन लोगो के पशु पालन जैसे रोजगार को तो बंद करवा ही दिया है उपर से नगर निगम के टैक्स लगा कर बीजेपी गाँव की भोली भली जनता के साथ विश्वासघात कर रही है आगे अविनाश शर्मा ने कहा की मै किरण खेर से पूछना चाहता हूँ की लोगो का रोजगार छिनना,अनचाहे टैक्स लगाना क्या यही बीजेपी का विकास है ?

कैप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा कि, “अब ये देखना है की क्या बीजेपी सांसद किरण खेर अविनाश सिंह शर्मा के सवालो का जवाब देगी या नही |अगर वो इन सवालों के जवाब नहीं दे सकती या जानबूझ कर नही देती तो लोगो को बीजेपी के दोहरे चेहरे का पता लग जायेगा और आने वाले चुनाव में चंडीगढ़ की जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करके जवाब देगी |”

जिस तरह “चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)” चंडीगढ़ के लोगों के साथ जुड़े मुद्दों को लेकर आक्रामक रूप से विपक्ष की भूमिका अदा करने में लगी है उससे बीजेपी और कांग्रेस में चिंता एवं घबराहट देखी जा रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा ।