Site icon WorldWisdomNews

विश्व मानव रुहानी केंद्र, चण्डीगढ़ ने श्री अमरनाथ यात्रा में दिया योगदान

चण्डीगढ़

10 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

मानव सेवा का लक्ष्य लेकर कार्यरत विश्व मानव रुहानी केंद्र, चण्डीगढ़ ने श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दो एंबुलेंस सौंपी। इसके.अलावा संस्था से जुड़े डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ के 46 सदस्यों की टीम भी बालटाल व चंदनबाड़ी आधार शिविर में तैनात की गई। वार्षिक यात्रा के दौरान इस टीम ने स्वास्थ्य निदेशालय, कश्मीर के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा की। दोनों एंबुलेंस व जीवन रक्षक दवाइयां ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य निदेशालय, कश्मीर के सुपुर्द की गई। यह संस्था सालों से मानव सेवा में मेडिकल कैंप करता आ रहा है और 2014 से कांवड़ यात्रा में अपनी सेवाएं दे रहा है। संस्था के देश भर में 240 रिट्रीट सेंटर है। संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख बलजीत सिंह ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।