विशाल साईं भजन संध्या 7 को

0
1366

चण्डीगढ़

5 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

ट्रिब्यून यूथ क्लब, चण्डीगढ़ द्वारा श्री शिव साईं राम सेवा समिति द्वारा संचालित निष्काम मंडल के सहयोग से विशाल साईं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 फरवरी को  सांय 5 बजे से 8 बजे तक मेन सेंटर ग्राउंड, ट्रिब्यून कॉलोनी में होगा। बाबा को भोग लगाने के बाद भंडारा भी बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY