चंडीगढ़

22 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद


‘ट्राइसिटी एकता मंच’ की कार्यकारिणी की यहां सेक्टर 35 में हुई एक हंगामी मीटिंग के दौरान मंच की ओर से भविष्य में किये जाने वाले समाज सेवा के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। मंच के संरक्षक नरिंदर जैतक ने बताया कि मीटिंग की दौरान ‘ट्राइसिटी एकता मंच’ चंडीगढ़ ट्राइसिटी की नवगठित कार्यकारिणी की यह पहली मीटिंग थी। मीटिंग की दौरान मंच को चंडीगढ़ के रजिस्टर ऑफ सोसाइटी के कार्यालय में रजिस्टर्ड करवाने सहित आने वाले समय में समाज के लिए किये जाने वाले कार्यों को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि ‘ट्राइसिटी एकता मंच’ के गठन के कुछ ही समय में चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के साथ साथ अन्य राज्यों से लगभग 800 से ज्यादा मेंबर जुड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया की त्रिसित एकता मंच पहले ही कई अन्य राज्यों में काम कर रहा है और इस मंच का ट्राइसिटी के बाद साथ लगते अन्य रज्यों में भी विस्तार किया जायेगा। मीटिंग की दौरान ट्राइसिटी एकता मंच की ओर से सोशल वेलफेयर कार्यों में जरूरतमंद लड़कियों की शादी के लिए कन्यादान, जरूरतमंद मरीजों का इलाज करवाने, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने सहित चंडीगढ़ ट्राइसिटी में जरूतमंद लोगों की अन्य प्रकार की सहायता करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके इलावा ब्लड डोनेशन, अवस्थीस्वास्थ्य जाँच शिविर आदि के प्रोग्राम करने की लिए भी सुचाव दिए गए। मीटिंग की दौरान ट्राइसिटी एकता मंच की कार्यकारिणी ने हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब में भारी बारिश की कारण आई आपदा को लेकर भगवान से इस आपदा से जल्दी मुक्ति देने की प्रार्थना भी की गई। मीटिंग की दौरान ट्राइसिटी एकता मंच कार्याकारिणी के पुनीत महाजन, सुभाष चंद गुप्ता, राजिंदर भाटिया , मुकेश संगर, ममता बंसल,अलका सूद ,रोशन लाल ,विक्रांत सूद ,भाग सिंह, आर एल शर्मा, रोशन लाल भारद्वाज, सुनीता ठाकुर, सपना ,गुरप्रीत जिंदल आदि ने हिस्सा लिया ओर ट्राइसिटी एकता मंच को सफल बनाने के लिए प्रण लिया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.