आशा केंद्र वेलफेयर सोसायटी ने  पौधारोपण किया

0
1852
चण्डीगढ़
2 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 22-बी के पार्क में आशा केंद्र वेलफेयर सोसायटी ने पौधारोपण किया। सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री रेणु बाला ने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल करना भी बहुत आवश्यक है तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। सोसाइटी के सभी मेंबरों ने नीम, आंवला, मेहंदी आदि किस्म के पौधे लगाए। इस दौरान सोसाइटी की सदस्य सुश्री सरिता पाठक, बलजिंदर कौर, स्नेहा, विजय उप्पल, तेजिन्दर व रजत आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY