चण्डीगढ़
25 अप्रैल 2018
दिव्या आज़ाद
शहर के असंख्य बच्चे इस वर्ष अभी तक स्कूलों में दाखिला नहीं पा सकें हैं। दाखिले से वंचित ये सभी बच्चे गरीब तबकों से आतें हैं। चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने शिक्षा विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि आज भाजपा शासित चण्डीगढ़ में यह हालत हो गई है कि साक्षरता में देश भर में अग्रणी इस शहर में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए सरकारी स्कूलों में गरीब बेसहारा लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। जिस सरकारी स्कूल में जाओ प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की तरफ से एक ही जवाब मिलता है कि हमारे पास दाखिले के लिए जगह नहीं है। गरीब, मजदूर एवं दिहाड़ीदार मां-बाप अपने एरिया के स्कूल से लेकर डीपीआई के दफ्तर के चक्कर मार-मार कर थक चुके हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक से गुहार लगाई है की जल्द बच्चों के दाखिले का प्रबंध कराया जाए ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो। तिवारी ने भाजपा सांसद किरण खेर पर आरोप लगाते हुए कहा आये दिन शहर के समाचार पत्रों में इस बाबत खबरें छप रही है परंतु भाजपा सांसद गहरी नींद में सो रही है। इससे प्रतीत होता है कि चंडीगढ़ के निवासियों की कठिनाइयों को हल कराने के प्रति उनके पास कोई समय नहीं हैं। तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा की जल्द इस समस्या को सुलझाया जाये नहीं तो आम जनता का आक्रोश संभालना मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.