तिवारी ने नवनियुक्त मेयर के समक्ष शहर की समस्याओं को उठाया

0
224

चण्डीगढ़

19 जनवरी 2023

दिव्या आज़ाद

भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने नवनियुक्त महापौर अनुप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कनवर राणा व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह को सेक्टर 17 स्थित नगर निगम कार्यालय मे जाकर अपनी टीम के साथ जाकर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि ये सभी शहर के विकास के लिए जोर-शोर से काम करेंगे। इन्होने शहर की दरपेश समस्याओं  को लेकर इन सभी से चर्चा भी की। इस अवसर पर तिवारी के साथ अजय पाण्डे, कमलेश पाण्डे, सतिंदर राय व संजीत चौधरी इत्यादि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.