Site icon WorldWisdomNews

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका तिवारी ने शहीदों की शहादत का मुंहतोड़ बदला लेने की मांग की भारत सरकार से  

चण्डीगढ़
17 जून 2020
दिव्या आज़ाद

भारत-चीन सीमा पर गलवान में चीनी सेना द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों को शहीद कर दिए जाने से देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। आज इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिशंकर तिवारी ने अपने साथियों समेत चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका व चीन मुर्दाबाद एवं भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहाकि चीन का ये कृत्य असहनीय है इसलिए वे प्रधानमंत्री से मांग करते हैं जोकि भारत के 20 सैनिकों के बदले चीन के 2 हज़ार सैनिकों को मौत के घात उतरा जाये तभी बदला पूरा होगा व शहीदों की आत्मा को शांति प्राप्त होगी।
इस प्रदर्शन में सरोज कुमार झा, उमेश कुमार यादव, संतोष कुमार, बबली, देवेंदर दुबे, बबली मिश्रा, काका, राजू, संजय यादव, अंजलि देवी  आदि भी शामिल हुए।