Site icon WorldWisdomNews

तारक मेहता को दी गई श्रद्धांजलि

Tarak Mehta

मुंबई
3 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

अपनी लेखनी से दुनिया को हंसने के पल देने वाले गुजराती राइटर तारक मेहता का बुधवार को निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। उनकी लेखनी से प्रभावित होकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बनाया गया जो कई सालों से सबटीवी चैनल पर सफलतापूर्वक चल रहा है।
गुरूवार को शो में विशेष तौर से अपने प्रेरणास्तोत्र पदम श्री तारक मेहता को श्रद्धांजलि दी गई।
तारक मेहता काफी बीमार थे और उन्होंने हॉस्पिटल में ही अपनी आखरी सांसें ली। उनके परिवार ने उनके अंगों को दान करने का निर्णय लिया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाने वाली अदाकारा मुनमुन दत्ता ने ट्वीट करके अपना दुःख व्यक्त किया जिसमें उन्होंने तारक मेहता से अपनी आखरी मुलाकात का जिक्र किया।