चंडीगढ़

16 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद


वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने सेक्टर-15,16 व 24 में हर घर जाकर अपने घोषणा पत्र बांटे व लोगों को उन बदलावों से जागरूक करवाया जो वे पूरे वार्ड में लाना चाहते हैं। उन्होंने 13 नए बदलाव लाने का वादा किया है।

उनके घोषणा पत्र में सबसे पहले है अत्याधिक पानी के बिल की समस्या जिसका मुद्दा उन्होंने नगर निगम सदन में उठाने का वादा किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने वार्ड के सभी सेक्टरों में सरकारी स्कूलों का अपग्रेड करवाने व छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी वादा किया हैं।

सुरिंदर ने अपने घोषणा पत्र में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के तौर पर करवाए गए कार्यों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-15 में पार्किंग की काफी समस्या है जिसके लिए वे मल्टी-लेवल पार्किंग की व्यवस्था करवाने चाहते हैं। वार्ड से मिल रहे सहयोग से वे बेहद खुश हैं व चाहते हैं कि लोग ‘गन्ना किसान’ को वोट देकर वार्ड में उन्हें आवश्यक बदलाव लाने का मौका दें।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.