चण्डीगढ़
9 दिसंबर 2020
दिव्या आज़ाद
नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन ( नार्थ ज़ोन ) देवेंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सुनील गोयल को एनवाईसीएस, चण्डीगढ़ का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। पंजाब के संगरूर जिले से संबंध रखने वाले सुनील गोयल ने एनवाईसीएस, चण्डीगढ़ के निदेशक का पदभार सम्भालते हुए कहा कि एनवाईसीएस युवा शक्ति को सशक्त करने में लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए हम चण्डीगढ़ में काम करेंगे और युवाओं को जोड़कर रोज़गारोन्मुखी योजनाओं को लोगों के बीच लेकर जाएँगे। उल्लेखनीय है कि एनवाईसीएस द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को आसान किश्तों पर पचास हज़ार से लेकर पचास लाख तक का लोन दिया जाता है। एनवाईसीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों को स्थानीय सांसद किरण खेर एवं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन द्वारा भी सम्मानित किया गया है। चण्डीगढ़ और पंजाब के हज़ारों लोगों ने यहाँ से लोन लेकर बेहतर जीवन की शुरुआत की है एवं साथ ही रोज़गार के अवसर भी प्रदान किए है।राष्ट्रीय युवा सहकारी समिति लिमिटेड (एनवाईसीएस लिमिटेड) एक बहुउद्देशीय सहकारी संस्था है जो युवाओं को विभिन्न रोज़गार या स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न करके उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में काम करती है। एनवाईसीएस की मुख्य गतिविधियों में युवाओं को सुविधा प्रदान करना, स्वयं सहायता समूह, उद्यमिता विकास और युवाओं की क्षमता निर्माण और उनके आर्थिक विकास के लिए अन्य हितधारकों का निर्माण करना है। जननिधी फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से एनवाईसीएस वित्तीय सहायता प्रदान करती है।