डीएवी पब्लिक स्कूल 8सी के बच्चों को ट्रार्फी व मैडल देकर किया सम्मानित

0
1846
चंडीगढ़
10 अक्टूबर 2017
दिव्या आज़ाद 
डीएवी पब्लिक स्कूल 8सी चंडीगढ़ में मंगलवार को इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रार्फी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। पिछल्ले दिनो चंडीगढ़ में हुई इंटर स्कूल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्रों ने गोल्ड, ब्राउन मैडल व सिलवर मैडल जितकर स्कूल की झोली भर दी थी। स्कूल की पिं्रसिपल जसकिरण हरिका ने बताया की इंटर स्कूल प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। टाई कोंडो खेल में गौमसी ने गोल्ड मैडल, अभिषेक गोयत ने ब्राउंज मैडल, अक्षदीप ने भी ब्राउंज मैडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। अन्य खेलों में भी बैडमिंटन, बास्केटबॉल, नेटबॉल, टेबल-टेनिस में बच्चों ने ट्राफी व मैडल जीते। मंगलवार को सभी खिलाडी छात्र व छात्राओ को मैडल व ट्रार्फी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वाइस प्रिसिपल अखिला मितल, पीटीआई शंकर व पीटीआई सरोज ने भी बच्चों को सम्मानित कर शाबासी दी। साथ ही दूसरे छात्रों को भी खेलों में भाग  लेने के लिए प्रेरित किया।
10 सीएचडी 1, 2 में चंडीगढ़। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रार्फी व मैडल देकर सम्मानित करते हुए स्कूल की वाइस प्रिसिपल अखिला मितल, पीटीआई शंकर व सरोज।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.