एनएसएस का हिस्सा बनकर विद्यार्थी समाज कल्याण में योगदान दे सकते हैं : डॉ. आभा सुदर्शन

0
511



चण्डीगढ़

29 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत कॉलेज परिसर में स्वच्छता एवं रखरखाव शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने  सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का हिस्सा बनकर छात्र-छात्राएं अपने परिवेश, समाज और देश कल्याण को बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं व छात्रों को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे पास अपने आस-पास सफाई की अत्यंत आवश्यकता है, जो बीमारियों को रोकने में मदद करती है और इस धरती पर जीवित प्राणियों के लिए रहने को आसान बनाती है। एनएसएस प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार व टीम सदस्य प्रो. पूजा गुप्ता, डॉ. अमन प्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने छात्रों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लगभग 400 स्वयंसेवकों और छात्रों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.