महिलाओं व  रेहड़ी-फड़ी वालों को लोन की सुविधा के बारे में जानकारी दी स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी, चण्डीगढ़ ने 

0
1715
चण्डीगढ़
12 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी, चण्डीगढ़ की तरफ से इंदिरा कॉलोनी, राम दरबार व गांव कैम्बाला में एक जागरूकता प्रोग्राम करवाया गया जहां पर महिलाओं और रेहड़ी-फड़ी वालों को लोन की सुविधा के बारे में व स्वयं सहायता ग्रुप के बारे में जागरुक किया गया और कानूनी सहायता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस प्रोग्राम में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से पैरा-लीगल वालेंटियर्स भी वहां पर मौजूद रहे जिनमें गोपाल अत्री, ममता खान, नरेश कुमार चालिया, रिंपल खोसला, सुशील, राजेश व सरिता आदि भी यहां शामिल थे।  इसके अलावा नगर निगम चंडीगढ़  व पंजाब नेशनल बैंक से नोडल ऑफिसर  भी वहां पर मौजूद थे जिन्होंने पब्लिक को संबोधित किया और उन्हें अलग-अलग स्कीमों के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.