चण्डीगढ़

16 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

सोशल मीडिया सेल कांग्रेस के कोर्डिनेटर यादविंदर मेहता, संयोजक सुनील यादव व सचिव बिनायक बंगिया के नेतृत्व में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू की जयंती की मौके पर बुड़ैल में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व मिठाइयां बाँट कर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी कँवर परीक्षित सिंह राणा व सुश्री इंदरजीत कौर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश की सफलता और विकास की कुँजी है क्योंकि वो ही अपने देश का नये और तकनीकी ढंग से नेतृत्व करेंगे। वो अनमोल मोती की तरह ही चमकदार और अति आकर्षक होते हैं। बच्चे सर्वशक्तिमान द्वारा उनके माता-पिता के लिए भगवान का उपहार हैं। वो निर्दोष, सराहनीय, शुद्ध और हर किसी को प्यारे होते हैं। इसलिए हमें उनकी अच्छी शिक्षा-दीक्षा व रहन-सहन एवं लालन-पालन का भली-भांति ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.