चंडीगढ़

18 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद


श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके मंदिर परिसर में आज सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद शाम को किये गए विशेष आयोजनों में नन्हे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से सबंधित ‘रास लीला’ की प्रस्तुति दी। इसके बाद रात्रि नौ बजे से बारह बजे तक विख्यात भजन गायक श्री भगवान भया जी महाराज वृन्दावन वालों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान वहां उपस्थित श्री कृष्ण भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। इसके बाद जैसे ही बारह बजे भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म का समय हुआ, पूरा मंदिर परिसर श्री कृष्ण के जयकारों के गूंज उठा। मंदिर सभा के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि श्री कृष्ण जी के जन्म के बाद 12 बजे से 1 बजे तक श्री कृष्ण अभिषेक, पूजा और आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टी को लेकर पुरे मंदरी परिसर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। आज दिन भर मंदिर में श्री कृष्ण भवन की पूजा करने वालों का तांता लगा रहा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.