श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भगवान श्री नरसिंह प्रगट उत्सव धूमधाम से मनाया

0
5130

चण्डीगढ़

9 मई 2017

दिव्या आज़ाद

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20, चण्डीगढ़ में भगवान श्री नरसिंह प्रगट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह सर्वप्रथम मंगल आरती का कार्यक्रम हुआ, तत्पश्चात कीर्तन का आनंद भक्तों ने लिया। नरसिंह पुराण की कथा पूरे दिन चलती रही। भक्तों ने आज पूरा दिन नरसिंह भगवान का उपवास भी रखा। सांयकाल नरसिंह भगवान को पंचामृत से उनका अभिषेक किया गया और फूलों की वर्षा की गई। इस अवसर पर श्री चैतन्य गोड़िया मठ के महासचिव श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने कथा करते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने हेतु प्रगट हुए थे। इसलिए भगवान श्री नरसिंह को उनके भक्त विघ्न विनाशक मानते हैं व् उनकी जयंती को धूमधाम से मना कर भक्ति रस का आनंद उठाया।  मठ द्वारा अंत में हजारों भक्तों को फलाहार प्रसाद का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY