Site icon WorldWisdomNews

शिव सेना पंजाब (चण्डीगढ़) में जात-पात के आधार पर किसी प्रकोष्ठ का गठन नहीं : संजीव घनौली

चण्डीगढ़

26 सितंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

शिव सेना पंजाब (चण्डीगढ़) का एक सम्मलेन आज स्माल फ्लैट्स, सेक्टर 38  वेस्ट में हुआ जिसमें शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली व राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। सम्मलेन में  पार्टी की चण्डीगढ़ इकाई के लिए विनोद गेहलोत को अध्यक्ष व वी.के. राव को चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की गई। इनके अलावा सुश्री रीता कोस्थानीय महिला इकाई का अध्यक्ष व सिंगारा सिंह डोगर को स्माल फ्लैट्स, सेक्टर 38  वेस्ट का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। इन सभी को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस अवसर पर घनौली ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्य सभी पार्टियों के एससी सेल, एसटी सेल, ओबीसी सेल होते हैं परन्तु उनके संगठन में कोई जात-पात नहीं है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के हित में आवाज़ उठाने व काम करने का आह्वान किया । इस मौके पर शिव सेना पंजाब (चण्डीगढ़) की ओर से चण्डीगढ़ भगवान वाल्मीकि समाज के चेयरमैन सोनू शाह, जोगिन्दर पहलवान को सरोपा भी भेंट किया।
सम्मलेन के मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में अश्विनी शर्मा, नीरज धवन, मोहाली इकाई के अध्यक्ष राजेश मालिक, सोनी गर्ग, सुशील कुमार, चण्डीगढ़ प्रदेश प्रभारी मुकेश कागड़ा, परमजीत सिंह, मुकेश तंवर, संजीव कुमार, अजय, डॉ. रमेश, सावित्री, रॉय, संजीव टोनी, रवि, राजवीर सिंह, महेंद्र, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता पलविंदर सिंह लक्की आदि शामिल थे ।