Site icon WorldWisdomNews

शशि शंकर तिवारी ने किया हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन का धन्यवाद


चंडीगढ़
28 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ने बताया कि स्माल फ्लैट मौलीजागरा पार्ट 2 इत्यादि जगहो पर  हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकानो के किश्त पहले कॉलोनी मे ही  जमा होती थी।
जो काफी दिनो से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों मे जमा करना बंद हो गया था। जिसके लिए चंडीगढ़ कॉंग्रेस कितनी बार यह मुद्दा उठाया था एवम हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन से भी मिला था।इसके लिए कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन भी किया था।
जो हाउसिंग बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन एवम चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार श्री मनोज परिडा ने कॉलोनी वासियों की समस्याओ को देखते हुए।
फिर दुबारा आदेश जारी कर दिया की कॉलोनी के अंदर मे ही जाकर मकानो का किश्त लिया जाए।
जो आज मौलीजागरा  पार्ट 2 मे हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी ने किश्त लेना शुरू कर दिया।इस बात पर कॉलोनीवासी काफी खुश नजर आए । 
तिवारी  ने कहाँ की कॉलोनी मे किश्त न जमा होनें के कारण गरीब मज़दूर कॉलोनीवासियों को मज़दूरी छोड़ कर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 जाना पड़ता था।जिस वजह से उनकी पूरी दिन की देहाड़ी खराब हो जाती थी और ज्य़ादा पढ़े लिखे न होनें के कारण आनलाइन भरने मे भी असमर्थता थी।
इसके लिए हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन को शशि शंकर तिवारी, मुकेश राय, बबलू यादव, संतोष तिवारी, श्री पाल वर्मा, उमा शंकर यादव,दूध नाथ यादव भोला जी, पारस यादव,विंध्याचल यादव, मैनेजर गुप्ता, ललित सिंह, रहम तूल्ला, इंदल सिंह इत्यादि स्थानीय कॉंग्रेस नेताओं ने हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन का धन्यवाद किया।