छठ पूजा : शशिशंकर तिवारी ने साथियों सहित सेक्टर 42 स्थित लेक में कारसेवा करके साफ़-सफाई की

0
1914
चण्डीगढ़
11 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद
पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी संस्था के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने आज पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सेक्टर 42 स्थित लेक में कारसेवा करके साफ़-सफाई की जिससे 13 नवंबर को आने वाले छठ पूजा त्यौहार में व्रती श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं सुलभ हो सकेँ। उन्होंने चण्डीगढ़, पंचकूला व मोहाली के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि पूर्वांचलवासियों के इस सबसे बड़े त्यौहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाये जिससे वे एकाग्र होकर व शांत मन से सभी कर्मकांड विधिवत सम्पन कर सकेँ। उन्होंने जानकारी दी कि छठ पूजा देश के साथ-साथ विश्व का एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसमें डूबते हुए भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है। उन्होंने इस त्यौहार पर पंजाब-हरियाणा एवं चण्डीगढ़ में छुट्टी की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.