Site icon WorldWisdomNews

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने खेल मेले का आयोजन किया

चण्डीगढ़
28 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद 
शहीद भगत सिंह यूथ क्लब, मौलीजागरां ने नेहरू युवा केंद्र, चण्डीगढ़ के सहयोग से मौलीजागरां गाँव में खेल मेले का आयोजन किया, जिसमें वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, चिड़ी -छिका व अन्य  प्रतियोगिताएं करवाई गयीं। इस मौके पर चण्डीगढ़ की अनेक टीमों एवं खिलाडियों ने हिस्सा लिया। खिलाडियों का हौंसला  बढ़ाने के लिए शशिशंकर तिवारी, महामंत्री, चण्डीगढ़ कांग्रेस, जिला परिषद् के पूर्व सदस्य हरभजन सिंह, गुरलीन खोखर (साइकोलॉजिस्ट एवं सोशल वर्कर), चण्डीगढ़ युवा दल से  सुनील यादव, विनायक बंगिया, बबलू, मौलीजागरां के पूर्व सरपंच के.एस.ठाकुर, पूर्व पंच बलवीर सिंह, किशनगढ़ से प्रदीप आदि यहां मौजूद थे।
क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने बताया कि मौलीजागरां का ये पहला खेल मेला था। उन्होंने कहा कि कहा कि आज के युवाओं को नशों को छोड़ कर खेलों में भाग लेना चाहिए। इस खेल मेले में वॉलीबॉल में 8 टीमों ने  भाग लिया। जिसमें मौलीजागरां की टीम ने सैनी क्लब, मलोया को हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया, सभी विजेताओं को इनाम देकर पुरस्कृत किया गए। इस मौके पर  विशाल राणा, हरदीप सिंह, दलेर, तेजी, गुरी, सूरज, करण, सौरव, गौरव व अन्य कई युवा मौजूद थे।