Site icon WorldWisdomNews

युवा उद्यमियों को प्रोत्साहितव् करने हेतु “कारीगिरी से कारोबारी” कार्यक्रम आयोजित


चण्डीगढ़

25 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पोस्ट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -46 के सामाजिक उद्यमिता स्वच्छता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महोत्सव “कारीगिरी से कारोबारी” का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि इस तरह के उपक्रम युवाओं में टीम वर्क और नवाचार का मूल्य पैदा करके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं। डॉ. बलजीत सिंह, महोत्सव के नोडल अधिकारी ने कहा कि दिन के विशेष आकर्षण थे छात्रों के 16 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित म्यूजिकल बैंड, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प, बेकरी आइटम, मिट्टी के बर्तन, जैविक उत्पाद, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी और बिक्री थे। डॉ. राजेश कुमार, डीन ने इस प्रयास की सराहना की।