से. 46 क्रेच में बाल सेविका देवेंद्र कौर सात दिन से न्यायिक हिरासत में

0
556
World Wisdom News

चण्डीगढ़

25 मई 2022

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 46 क्रेच में बाल सेविका के पद पर कार्यरत देवेंद्र कौर द्वारा अपने वृद्ध सास-ससुर से मारपीट मामले में जमानत याचिका की सुनवाई आज टल गई जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। देवेंद्र कौर के पिछले सात दिन से  न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद चण्डीगढ़ का समाज कल्याण विभाग उनकी गिरफ्तारी से अनभिज्ञ है जिस कारण उन पर अभी तक कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं हुई।


क्या था मामला
14-15 मई की रात 11 बजे के आसपास मोगा से आये दविन्दरजीत कौर के भाइयों हैप्पी, तारी व सर्वजीत ने  कथित तौर पर आकर कोठी नंबर 219, फेस 7, मोहाली में अपने ससुर के घर  तोड़-फोड़ की ,सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले व घर के अंदर घुसने की विफल कोशिश की थी। घर में  बुजर्ग तारा  सिंह, सुरजीत कौर और उनके बेटे सुखबीर मौजूद थे । मामला जायदाद का है व कोर्ट में है, लेकिन  हमलवारों ने कथित तौर पर धमकी दी है कि सारे कोर्ट केस वापिस ले लें वरना सब को जान से मार देंगे ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.