चण्डीगढ़

29 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

पंजाब यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक व राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सरताज सिंह को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ का बेस्ट ऑलराउंडर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट चुना गया। यह पुरस्कार भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे किसी एक सर्वश्रेष्ठ छात्र को शिक्षा के साथ साथ अन्य सभी गतिविधियों में आगे रहने पर यह पुरस्कार दिया जाता है जिसके अंतर्गत सरताज सिंह को यह पुरस्कार पीयू वाइस चांसलर रेणु विज द्वारा दिया गया। सरताज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री युवा स्कीम के तहत उत्कृष्ट युवा लेखक के तौर पर देश के 75 युवा लेखकों में चुने गए थे जिसमें उनको भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 3 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने के साथ-साथ भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर रचित उनकी पुस्तक को प्रकाशित करके नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में उसे लॉन्च किया गया। इसके अतिरिक्त सरताज सिंह अभी तक पूरे भारत के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से ज्यादा निबंध लेखन प्रतियोगिता में जीत प्राप्त कर चुके है और इन प्रतियोगिता में जीत प्राप्त करके उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2022 में भी रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। इन्होंने अभी तक 40 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों के अंदर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं और इनके 12 शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स व पुस्तकों के अंदर प्रकाशित हो चुके हैं। सरताज सिंह ने अभी तक 25 से ज्यादा अकादमिक स्तर की कार्यशालाओं में भी अपनी सहभागिता दर्ज की है और हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, हरियाणा सरकार द्वारा उसे पंजाबी भाषा का प्रचार व प्रसार करने के लिए युवा ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सरताज सिंह को डॉ. बी.आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में जीत प्राप्त करने के उपलक्ष में सावित्रीबाई फुले उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हाल में ही एक राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र के द्वारा राष्ट्रीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उनको पूरे भारत के कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ और पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए की राशि दी गई। इसके साथ ही सरताज हमेशा से ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे है और पंजाब यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में भी उन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त सरताज यूनिवर्सिटी में एन.एस.एस का वरिष्ठ स्वयंसेवक भी है और पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा एन.एस.एस की आयोजित सभी गतिविधियों के अंदर वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर समाज कल्याण के कार्यो में भी भाग लेते हैं। पीयू राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो आशुतोष कुमार ने सरताज को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.