Site icon WorldWisdomNews

गांव दड़वा की समस्याओं को हल कराने के लिए चीफ इंजीनियर से मिले सरपंच हैप्पी

चंडीगढ़

31 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

गांव दड़वा के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने आज सेक्टर नौ स्थित चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य अभियंता मुकेश आनंद से भेंट की व उनके समक्ष गांव से संबंधित समस्याओं को उठाया। इन समस्याओं में मुख्यत: गांव की पेरीफेरल रोड की रीकारपेटिंग करना, दड़वा से मक्खनमाजरा को गैस कालोनी से होती हुई जा रही सडक़ पर भी रिकारपेटिंग करना तथा इस सडक़ पर स्ट्रीट लाइट्स लगाना, तीन ट्रांस्फार्मर्स जिनका एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है को स्थापित करना, गांव के रिहायशी क्षेत्र में मकानों के ऊपर से निकल रही 11 हजार वाट की हाईटेंशन वायर को हटाना एवं गढ़वाली कालोनी (गली नं. १०, ११, १२, १३) के निवासियों को पेश आ रही पीने के पानी की किल्लत को दूर करना शामिल है।
मुख्य अभियंता ने ध्यानपूर्वक इन समस्याओं पर गौर किया व जल्द ही इन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। हैप्पी के साथ सरपंच हुकुमचंद, सरपंच जीत सिंह, सरपंच सोनू कैंबवाला व पूर्व सरपंच देवेंद्र लुबाना भी शामिल थे।