चण्डीगढ़ विकास महामंच द्वारा सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 फरवरी को 

0
1537

चण्डीगढ़

8 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ विकास महामंच द्वारा 25 वां सरस्वती पूजन व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन छठ पूजा स्थल गेट नंबर 1 दरिया में बड़ी धूमधाम के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में एसएस प्रसाद, एडीशनल होम सैक्ट्री. हरियाणा, केपी सिंह, प्रिंसिपल सेक्टरी, पंजाब ,संजय कुमार, चीफ सेक्टरी, पंजाब, श्रीमती रंजू प्रसाद, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, हरियाणा, कुमार राहुल, सेक्रेटरी, होम अफेयर्स, जस्टिस, पंजाब, एस के सिंह, सिक्योरिटी एंड टैफिक, पंजाब, लतिका शर्मा, विधायक कालका, संजय झा, विशेष आयुक्त, नगर निगम, राजेश कालिया, मेयर एमसी, चंडीगढ़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 10 बजे माँ सरस्वती के पूजन से प्रारम्भ होगी। तत्पश्चात 12:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। शाम को 5:30 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी-सीरीज कलाकार सरिता सरगम व अमित उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएँगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.