चंडीगढ़
15 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है।
इस वीभत्स आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च त्याग करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी यूवजन सभा चंडीगढ़ एवं समाजवादी महिला सभा चंडीगढ़ की ओर से शुक्रवार शाम चंडीगढ़ की सुखना लेक कैंडल मार्च निकला गया। यह कैंडल मार्च गुरुद्वारा गुरुसागर साहिब पार्किंग से चलकर सुखना लेख तक निकला गया। हाथों में कैंडल और शहीदों को नमन के बोर्ड थामे सैकड़ों लोग सड़क पर चल रहे थे।
इस कैंडल मार्च में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव, मुख्य महासचिव सुरिंदर ठाकुर, सचिव राधेश्याम यादव, सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, फईम अहमद, प्रकाश यादव, पूनम चौधरी, अंजू कौल, सुखपाल कौर, अधिवक्ता राजिंदर यादव, सुरिंदर कौर सहित बहुत से कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ साथ घायल जवानों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की।