चंडीगढ़

5 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में  13  पॉइंट रोस्टर के विरोध में  प्रदर्शन किया । सर्व प्रथम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-37 स्थित  अंबेडकर भवन में बाबा साहेब श्री भीम राव अंबेडकर  जी को माल्यार्पण के बाद नमन किया और इसके बाद रोस्टर के विरोध में नारे लगाते हुए किसान भवन चौक पहुंचकर संक्षिप्त भाषण के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया । सपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि कालेजों , यूनिवर्सिटियों में अध्यापकों और प्रोफेसरों की नियुक्ति पहले 200 पॉइंट रोस्टर के आधार पर होती थी जिसमें SC /ST और OBC  को कुल 49.5 प्रतिशत का  नियुक्ति  में आरक्षण प्राप्त था । 13  पॉइंट रोस्टर के आधार पर दिए गए आरक्षण से अब कालेजों , यूनिवर्सिटियों में SC / ST और OBC  अध्यापकों और प्रोफेसरों की नियुक्ति नाम मात्र ही हो सकेगी  । केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार  SC /ST और OBC  की घोर विरोधी है और न्यायालयों में रिट-पेटिशन के जरिये दबे- कुचले , गरीब लोगों के संवैधानिक अधिकारों के साथ आये दिन खिलवाड़ कर रही है ।

चंडीगढ़ में समाजवादी पार्टी  13  पॉइंट रोस्टर के निरस्त होने तक अपना विरोध जारी रखेगी और इसी तरह समय-समय पर जोरदार प्रदर्शन करती रहेगी  । सपा चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेंद्रन चेटियार , महासचिव श्री त्रिलोकी कुमार अंबेडकर , सचिव श्री राधेश्याम यादव, अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव, युवजन सभा के अध्यक्ष श्री पंकज यादव अदि वक्ताओं ने अपने- अपने विचार रखे । इस अवसर पर सरदार हरविंदर सिंह, श्री राम मूरत यादव , जिलाध्यक्ष श्री संवरू यादव, श्री राम निवास यादव, श्री रंजन यादव अदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.