शहर भ्रमण को निकलेंगे साईंश्री साईं पालकी शोभा पद यात्रा 19 को

0
717

चण्डीगढ़

16 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद

श्री साईं स्वरुप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री साईं पालकी शोभा पद यात्रा 19 नवम्बर को  निकाली जाएगी। श्री साईं बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से ये यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। उन्होंने आगे बताया कि पालकी यात्रा 19 नवम्बर को बाबा की मध्याह्न आरती के पश्चात् दोपहर 12.30 बजे सेक्टर 29 स्थित मंदिर परिसर से प्रस्थान करेगी जोकि सेक्टर 30, 20, 21, अरोमा होटल से आईएसबीटी, सेक्टर 17 चौक की तरफ मुड़ेगी व सेक्टर 18, 19, 27, 28  के रास्ते होते हुए वापिस साईं मंदिर में विश्राम लेगी। सांय छह बजे सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर के नजदीक बाबा की धूप आरती होगी व सांय साढ़े छह बजे चाय-प्रसाद का वितरण होगा।   

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.