से. 29 के साईं मंदिर में सोने-चाँदी के सिंहासन पर विराजमान हुए साईं बाबा

0
1423

चण्डीगढ़

18 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

से. 29 स्थित साईं मंदिर में बाबा को आज सोने-चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया। मंदिर समिति और भक्तों के सहयोग से बाबा के सोने और चांदी से बनाएं गए सिंहासन को आज सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ बाबा को समर्पित किया गया। प्रबंधन समिति ने पिछले दिनों मंदिर का जीर्णोद्धार के दौरान बाबा का सिंहासन सोने और चांदी का बनाने का निर्णय लिया था व इसमें बाबा के भक्तों से भी सहयोग की अपील की थी। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन किलो सोने व 35 किलो चांदी से निर्मित इस सिंहासन को तैयार करने में 6 से 8 महीने का समय लगा। इसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस समय शिर्डी में साईं बाबा का सिंहासन सोने का है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.