सबल जैन ने प्लस 2 में लिए 98 प्रतिशत अंक : इंग्लिश और केमिस्ट्री सब्जेक्ट में सौ प्रतिशत अंक लिए

0
1391

चण्डीगढ़

18 जुलाई 2020

दिव्या आजाद 

स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, चण्डीगढ़ के नॉन मेडिकल के छात्र पंचकूला निवासी सबल जैन ने +2 में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। सबल आगे आईआईटी के लिए जाने की तैयारी में है। उसने अंग्रेजी और केमिस्ट्री में सौ प्रतिशत अंक लेकर रिकॉर्ड भी बनाया। सबल के पिता पंजाब लोकल बॉडीज़ में स्टेट टाऊन प्लानर के पद पर कार्यरत हैं व दादा गुरु नानक विश्वविद्यालय, अमृतसर में मैथ्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट सेवानिवृत्त हुए हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.