चण्डीगढ़

3 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

गैर लाभकारी संस्था रोट्रैक्ट क्लब, चण्डीगढ़, हिमालयन ने एक बहुत खूबसूरत पहल करते हुए इस बार नए साल का स्वागत अपने ही कुछ खास अंदाज में किया। नए साल के पर्व पर अपने खुशियां बांटने के मिशन के लिए क्लब के वॉलंटियर्स ने कुछ विशेष बच्चों के संग नया साल मनाया। रोट्रैक्ट क्लब ने समर्थ जियो रेजड़िेंशियल केयर, सेक्टर-15, चण्डीगढ़ का दौरा किया।

वॉलंटियर्स ने पूरा दिन बच्चों के साथ बिताया। बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारे खेलों का आयोजन किया गया । इस नए साल के पर्व पर बच्चों ने खूब आनंद लिया और बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देख कर वॉलंटियर्स भी बहुत खुश हुए।

LEAVE A REPLY