राजेश मुनि राष्ट्र संत की उपाधि से अलंकृत

0
1707

इंदौर

8 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

राष्ट्रउत्थान एवं जनकल्याण के कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले अहिंसा प्रचारक, अभिग्रहधारी जैन संत श्री राजेश मुनि जी महाराज साहेब को अपने समर्पण कार्यों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में संचालित अखिलभारतीय हिन्दू सेवा दल एवं एएमजेएसडब्लूए एसोसिएशन के द्वारा इंदौर के क्लर्क कॉलोनी जैन स्थानक में राष्ट्र संत की उपाधि से अलंकृत किया गया। अलंकरण समारोह में मौजूद एएमजेएसडब्लूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया (कोलकाता) ने कहा की गौ वंश की रक्षा करना हमारे देश वासियों का परम कर्तव्य है और गौ माता को अपनी पहचान दिलाने गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए हमारे सभी के प्रिय गुरुवार संकल्प धारी है की वह गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने में भी पीछे नहीं हटेंगे। इस विषय पर राष्ट्र संत की उपाधि से अलंकृत हुए श्री राजेश मुनि जी महाराज साहेब ने कहा की जिस गाये के दूध ने हमें जीवन दान दिया है उसकी सेवा और उसकी सुरक्षा हम सभी का पहला फर्ज है कर्तव्य है और इसके लिए हम देश के सर्वच संस्थान के पहरि देश के लोकसभा के 539 सांसदों सहित राज्य सभा के 245 सांसदों को पत्राचार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा जिसकी तैयारी हमारे सभी सहयोगी संस्थाओं ने पूर्ण कर ली है। वहीँ आयोजन में अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल के सचिव शिव चौरसिया (जबलपुर) अमिताभ चौहान (इंदौर) सहित समाजसेवीगन मौजूद थे।


डिजिटल रूप से देश विदेश के फिल्मी सितारों ने दी शुभकामनाये


डिजिटल रूप से विश्व स्तर पर अंतराष्ट्रीय तबलावादक पद्मश्री स्वपन चौधरी (यूएस), अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी (कोलकाता), अंतराष्ट्रीय गायक कलाकार पद्मश्री पंडिता तृप्ति मुखर्जी, डायरेक्टर पंडित जसराज म्यूजिक स्कूल यूएस (न्यूजर्सी), अंतराष्ट्रीय गायक कलाकार पंडित रमेश नारायण (तिरुवनंतपुरम), अंतराष्ट्रीय गायक कलाकार पंडित रतन मोहन शर्मा (मुंबई), प्लेबैक सिंगर पंडित प्रणब कुमार बिश्वास (मुंबई), म्यूजिक डायरेक्टर कौस्तब सरकार (कोलकाता) आदि ने कॉल और मैसेज के माध्यम से शुभकामनाये प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.