मिरासी कौम को समाज में सम्मान दिलाने को लामबंद हुए काफिला ए मीर आल इंडिया के पंजाब के पदाधिकारी

0
1283

चंडीगढ़

17 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

काफिला ए मीर आल इंडिया रजिस्टर्ड पंजाब के सीनियर मैंबरज़ की तरफ से संस्था की पंजाब कोर बॉडी के सरप्रस्त हाजी करामत अली ,स्टेट इंचार्ज ज़मिर अली ज़मिर ,चेयरमैन बूटा मुहम्मद, प्रधान सरदार अली , हैड कैशियर फिरोज खान, जनरल सचिव माशा अली, महिला विंग पंजाब के चेयरमैन अमर नूरी और प्रधान प्रवीण अख्तर जी ने बताया कि मिरासी शब्द को जो लोग मज़ाकिया बना कर पेश करते हैं या मिरासी कौम की गलत तस्वीर पेश करते हैं उन ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी और मीर आलम कौम की और मीर आलमों के बच्चों की रचनात्मिक सोच बनाने के लिए और बिरादरी की तरक्की के लिए अहम फ़ैसले लिए गए। यहाँ ज़िक्रयोग्य है कि प्रधान सरदार अली ने बताया कि इस बिरादरी की तरक्की के लिए मंगलवार को एकत्र हुए।
चेयरमैन कमल ख़ान, सहायक कैशियर बब्बू ख़ान भदौड़, प्रोगराम ऐडवाईज़र जी ख़ान ,
सचिव सुरिन्दर ख़ान और सीनियर मैंबर जैसे कि महिला विंग प्रधान आल इंडिया रवीना ख़ान
यूथ विंग प्रधान डा विकी , दलेर अली, नज़ीर मुहम्मद, लवजीत मक्खन खान
लाल अठौलीवाला ,शशि शाहिद ,कुलविन्दर कैली, फिरोज खान, के इलावा ओर भी कई सीनियर नेताओं ने शिरकत की।

पश्चिमी संस्कृति तेजी से युवा पीढ़ी को अपनी ओर खिंच रही है। हमें आवश्यकता है अपने धर्म और संस्कारों से युवा पीढ़ी को जोडऩे की। इसलिए हमें बच्चों को संस्कारी बनाना होगा। ताकि अन्यत्र जगह मन का भटकाव न हो।इंसानियत ,आपसी भाईचारे व एकता से ही समाज की उन्नति होती है ,सभी धर्मों का उत्थान होता है इसीलिए हमने करोना काल से त्रस्त आमजनों को कुछ ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है जिसे हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई ,युवा व उम्रदराज सभी समान रूप से धारण कर सकें व इस महामारी की त्रासदी से उबर पाएं ,बताया रमन व जॉनी ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में , मौका था रमन दिवान के अपने म्यूजिक लेबल आर डी म्यूजिक पर रिलीज हो रहे वीडियो ट्रैक , तेरे नाम सेकी रिलीज सेरमनी में गायक जोड़ी ने सभी को तेरे नाम से नई शुरुआत करने की प्रेरणा दी

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.