भाजपा मंडल नंबर 29, जिला नंबर पांच के कार्यकर्ताओं के साथ  प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया 

0
1615
चण्डीगढ़
28 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। इसी सिलसिले में मंडल नंबर 29, जिला नंबर पांच के इस कार्यक्रम में सौरभ जोशी, प्रभारी, मंडल नंबर 29 विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस दौरान मंडल प्रधान चमनलाल, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह सिद्धू, जिला महासचिव भाजपा किसान मोर्चा सरदार धर्मेंद्र सिंह सैणी, मंडल नंबर 29 के महासचिव दीपक उनियाल, शक्ति केंद्र प्रमुख जयपाल राणा, नंदलाल यादव, प्रेमराज, निक्कू पांडे, संटू कश्यप, राहुल कश्यप, किशोर कुकरेती, करण यादव, तिलकराज, देवेंद्र कुमार, गोपाल बैंजवाल, अविनाश एवं संजय यादव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.