पार्टी में विभिषणों की जरूरत नहीं: एडवोकेट विवेक हंस गरचा

0
824
World Wisdom News

चंडीगढ़

25 मई 2022

दिव्या आज़ाद

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते चंडीगढ़ कोर्डिनेटर व यूथ विंग अध्यक्ष बर्खास्त
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा का चालू हुआ एक्शन प्लान जी हां हम बात कर रहें है चंडीगढ़ नगर निगम में हुई न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की हार के बाद हुई समीक्षा बैठक के बाद न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा एक्शन में नजर आ रहे हैं पार्टी कार्यालय समीक्षा बैठक में नही जाने पर व चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में समय पर पार्टी प्रत्याशीयों के नामांकन पत्र दाखिल ना करवा पाने व सभी उम्मीदवारों को हताश करने व पार्टी की छवि को धूमिल करने के आरोप में न्यू कांग्रेस पार्टी से विकास नारंग चंडीगढ़ कोर्डिनेटर व चंडीगढ़ यूथ विंग के अध्यक्ष जगदीश कुमार को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है |एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने बताया कि इन निष्काषित सदस्यों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है वे हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करवाने में विफल रहे इसलिए तुरंत प्रभाव से इन्हें पार्टी से निष्काषित किया गया।


कुछ दिन पहले पार्टी के उन 34 कार्यकर्ताओं को “कारण बताओ” नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से सिर्फ 27 ने ही उन नोटिस का जवाब दिया।  जिन पर हाल ही में हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने का दोष है। एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने अपने सवार्थ के लिए अन्य राजनितिक पार्टियों से पैसा व शराब लेकर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को कमजोर करने का काम किया व कई उम्मीदवारों के समय पर नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं करवाये जिस कारण वे चुनाव रणभूमि में नहीं उत्तऱ पाये इतना ही नहीं सदस्य अभियान के फार्म व फार्म द्वारा इकठा किया गया पार्टी फंड भी जमा नहीं करवाया गया।


विवेक हंस गरचा ने कहा कि  पार्टी के जरूरी कागजात जो भी इनके पास हैं वे सामग्री तुरंत जमा करवाये यदि पार्टी की किसी भी सामग्री का गलत इस्तेमाल किया गया तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.