भृगुवंशी श्री परशुराम महागाथा का मंचन कल टैगोर में

3
2836

चंडीगढ़

1 मई 2017
दिव्या आज़ाद

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्म्ण महासभा चंडीगढ़ द्वारा टेगोर थियेटर सेक्टर 18 चंडीगढ़ में कल 2 मई को शाम 6.30 बजे भगवान श्री परशुराम जी की लीला के  मंचन का आयोजन किया जायेगा ।

भृगुवंशी श्री परशुराम महागाथा कार्यक्रम की प्रस्तुति सम्वाद थियेटर ग्रुप द्वारा की जायेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान परशुराम जी के जीवन के अनछुएप्रसंगो को दर्शाने का सजीव प्रयास किया गया है। सभा के संगठन मंत्री नरेन्द्र कुमार पान्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर हरियाणा सरकार केमहधिवक्ता बलदेव राज महाजन मुख्य अतिथि होंगे जबकि श्री साईं ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन, बधानी, पठानकोट के चेयरमैन एसके पुंज, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्म्णमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, मार्स एनवायरोटेक लि. के निदेशक के बीन तिवारी सम्मानीय अतिथि होंगे। कार्यक्रम के आयोजकों में सर्वश्री सुनील दत्त, पं.बीएन मिश्रा, ललित संगर, विवेक अत्री, डा. राजेंद्र शर्मा, लेखक राजेश आत्रेय, निर्देशक मुकेश शर्मा आदि शामिल हैं।

3 COMMENTS

  1. Good day very nice web site!! Guy .. Beautiful .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds also…I’m happy to search out a lot of helpful information right here in the put up, we want develop extra techniques on this regard, thanks for sharing. . . . . .

  2. There are some attention-grabbing time limits in this article however I don’t know if I see all of them heart to heart. There may be some validity however I’ll take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we would like more! Added to FeedBurner as properly

  3. Good site! I truly love how it is simple on my eyes and the data are well written. I am wondering how I could be notified whenever a new post has been made. I’ve subscribed to your RSS feed which must do the trick! Have a nice day!

LEAVE A REPLY