पंचकुला लेडीज क्लब ने 151 माह पूरे होने पर जताई खुशियां

0
799

पंचकुला

4 जुलाई 2022

दिव्या आज़ाद            

पंचकुला लेडीज क्लब ने आज सेक्टर 8 पंचकुला में क्लब के 151 महीने पूरे होने की खुशी में आनंद और उत्साह से आयोजन किया। सब से पहले पिंक कलर का केक काटा गया। उस के बाद सुरेखा सिंह ने गाने सुनाए। सब मेंबर्स ने लाल रंग के  दिल के आकार के गुब्बारों के साथ डांस कर अपनी खुशियां जाहिर की। इस कार्यक्रम में क्लब के 2009 और 2010 के फाउंडर मेंबर्स ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुरेखा सिंह,  रेखा साहनी, देवेंद्र बेदी, अनुपमा साहनी, इंदु आनंद, ऊषा कपूर, ऊषा शर्मा, बबीता सिंह, वीना कपूर, नंदिता शारदा, प्रीति गुप्ता इत्यादि आज उपस्थित थी। अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने सब को  क्लब के 151 महीने पूरे  होने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्लब इस तरह ऊंचाई की सीढ़ियों पर चढ़ता रहेगा। क्लब का अगला कार्यक्रम प्री तीज सेलिब्रेशन 23 जुलाई को होगा जिस में सभी मेंबर्स को छाता उपहार स्वरूप मिलेगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.