Site icon WorldWisdomNews

वर्ल्ड वाटर डे पर नुक्कड़ नाटक के जरिए जल संरक्षण की अपील की गई

Photo By Vinay Kumar

चंडीगढ़
22 मार्च 2017
दिव्या आजाद

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम अक्सर बड़ी-छोटी चीजों की संभाल करते-करते कई ऐसी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल करना भूल जाते हैं जिनसे हमारा जीवन चल रहा है। उनमें से एक है जल। आज वर्ल्ड वाटर डे पर चंडीगढ़ आर्ट थिएटर ने एक नुक्कड़ नाटक के जरिए आवश्यकता को दर्शाया। यह नाटक बुधवार की शाम सेक्टर 17 के प्लाजा में पेश किया गया।
यह नाटक 6 भागों में विभाजित किया गया था। पहले भाग में ब्रश करते वक्त पानी बंद करने की सीख दी गई, दूसरे में आने वाले समय में पानी की किल्लत को दिखाते हुए दहेज में पानी की मांग की गई। तीसरे भाग में बीमार इंसान को पानी के टीके लगाए गए, चौथे में शौच के वक्त पानी की जरूरत, पांचवे में पानी की रखवाली करते लोग व आदि सीन दिखाए गए।

इस नाटक में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में भावना सेठी, सिद्धार्थ, खुशी बेगम, परवीन चौधरी, विवेक, अंजलि और रंजीत रॉय शामिल थे। उन्होंने अपनी कलाकारी से लोगों को जल संरक्षण की शिक्षा दी और इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की। जल और चंडीगढ़ आर्ट थियेटर द्वारा पेश किए गए इस नाटक को रंजीत राय द्वारा लिखा गया और भावना सेठी द्वारा निर्देशित किया गया था।