चंडीगढ़
27 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को “सविधान बचाओ” दिवस के रूप में सैक्टर – 45 व 56 में मनाया इस मौके युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने तिरंगा फहराया व समर्थकों को साथ लेकर सैक्टर -45 में पैदल तिरंगा यात्रा भी निकली विवेक हंस गरचा ने जनसभा को भी सम्बोधित किया इसके इलावा सैक्टर – 56 में न्यू कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्रीमती बबिता रानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर रंगा – रंग कार्यकर्म का आयोजन किया गया !
गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेताओं ने चंडीगढ़ वार मेमोरियल सैक्टर -3 में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व पार्टी कार्यालय में न्यू कांग्रेस पार्टी संस्थापक स्वर्गीय श्री प्रिंसिपल राम पाल हंस जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस मौके पर श्री मति बबिता रानी, विवेक हंस गरचा, रवि बागी, सुरजीत सिंह बिट्टा, याक़ूब मसीह, अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनी खोसला व बीबी अमनदीप कौर, सरदार रविंद्र सिंह, सिमरन जीत सिंह सैखों, सरदार मंजीत सिंह धालीवाल, राज कुमार काला, दीक्षा शर्मा, साजिद अली सलमानी इत्यादि मौके पर मौजूद थे !