प्रवासी श्रमिकों में बाँटे खरबूजे

0
1465

चंडीगढ़

27 मई 2020

दिव्या आज़ाद

अपने घर यू पी- बिहार वापिस जा रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए सेक्टर 26 स्थित सी सी ई टी में बनाये गए स्क्रीनिंग कैम्प में अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हज़ारों श्रमिकों में समाजसेवी प्रमोद बंसल-मथुरा वाले(बृजभूमि ज्वैलर) ने लगभग 25 क्विंटल खरबूजे बाँटे। उन्होंने ये खरबूजे पुलिस कर्मियों के सहयोग से श्रमिको में वितरित किये। इस अवसर आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

 प्रमोद बंसल-मथुरा वाले पिछले लगभग 02 महीने से दिहाड़ीदार जरूरतमन्दों की मदद के लिए सेवाभाव से लगे हुए है।प्रमोद बंसल का चंडीगढ़ में बृजभूमि नाम से ज्वेलरी का व्यवसाय है।

LEAVE A REPLY