मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप ने फहराया झज्जर जिले का सबसे ऊंचा 100 फीट तिरंगा

0
1343

झज्जर

27 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडल इकोनोमिक टाउनशिप ने अपने सेक्टर 5 आफिस के प्रांगण में 71वें गंणतंत्र दिवस पर जिला झज्जर का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत कर्नल रोमेल राजन (प्रमुख सुरक्षा विभाग) उपस्थित थे। इस अवसर पर रिलायंस सिक्योरिटी विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रिलायंस द्वारा संचालित किये जा रहे महिला सिलाई केन्द्र निमाना तथा दरियापुर के सदस्यों तथा रिलायंस क्षेत्र में आने वाले विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरीतोए, लगरपुर, बामनोला, दरियापुर, देवरखाना, पेलपा, खेड़ीजट्ट, ईस्माइलपुर तथा बादली के बच्चों ने बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सामूहिक गान, सामूहिक  नृत्य प्रस्तुत किये।  इस कार्यक्रम में कवि बिजेन्द्र प्रजापत रणोलिया (पेलपा) ने झज्जर जिले की गौरव गाथा में रिलायंस एस.ई.जेड की भूमिका तथा रिलायंस फाउंडेशन के सामुदायिक विकास की सराहना कर सभी उपस्थित ग्रामवासियों एवं अधिकारियों को उत्साहित कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि (सेवानिवृत) रोमेल राजन ने विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए विद्यार्थियों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया। रमेश आचार्या योग गूरू (खुड्डन) ने भी योग के महत्व को बताया एवं ग्रामवासीयों को योग पर जागरूक किया। कार्यक्रम में दादरीतोए ग्राम पंचायत के संरपच सूरत सिंह ने रिलायंस के किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की तथा रिलायंस का धन्यवाद किया कि उन्होंने दादरीतोए क्षेत्र में झज्जर जिले का सबसे लंबा 100 फीट का तिरंगा फहराया। ग्राम पंचायत कुकडोला के संरपच जयकिशन ने भी अपने और से विद्यार्थियों की प्रत्येक टीम व प्रतिभागियों को नगद 500 रूपयें का ईनाम दिया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालयों के अध्यापक देवरखाना से बृहमदत्त, लगरपुर से कुलदीप , ईस्माईलपुर से विनय, बादली से श्रीमती सुशीला, दरियापुर से श्रीमती जीवनी देवी, खेड़ीजट्ट से कुलदीप सिंह, निमाना से श्रीमती शंकुतला, पेलपा से कमल, रिलायंस की ओर से जयकिशन भारद्वाज, धमेन्द्र सिसोदिया, मोहन दहिया,  सोमबीर सुखाला, कर्मबीर सिहं, अंकित देशवाल, बिरेन्द्र सिंह, लोकेश कापसे, संजय गुलाटी, अक्षय धनखड़ तथा राजकुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.