मनसा देवी कंपलेक्स क्षेत्र मे मांस मछली चिकन अंडे का व्यापार तुरंत बंद किया जाए: राजीव जिंदल

0
1149

चंडीगढ़

13 मई 2022

दिव्या आज़ाद

जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति राजीव जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता से अपील की है कि ऐतिहासिक मनसा देवी पीठ क्षेत्र जोकि सिंह द्वार से प्रारंभ होकर मनसा देवी मंदिर तक यह पवित्र क्षेत्र फैला हुआ है हिंदू भावनाओं एवं भक्तों का और साथ ही मनसा देवी माता रानी की पवित्रता का सम्मान करते हुए तुरंत प्रभाव से इस पवित्र क्षेत्र में मीट अंडा चिकन बेचने परोसने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया जाना चाहिए।

समाजसेवी राजीव जिंदल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस क्षेत्र को मनसा देवी कंपलेक्स का नाम दिया था एवं मनसा देविक सिंह द्वार का निर्माण भी सरकार द्वारा निर्मित किया गया है। बहुत ही हैरान की की बात है कि इसके बावजूद भी मांस अंडा चिकन सरेआम इस पवित्र क्षेत्र में बेचा जा रहा है। सरकार ने शराब बेचने पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन मांस बेचने की अनदेखी की जा रही है माता मनसा देवी भारत के ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन इस पवित्र क्षेत्र मनसा देवी का दर्शन करने के लिए पधार ते हैं लेकिन जब उनको चिकन मांस अंडा सरेआम बिकते हुए देखकर बहुत ही अधिक मन में रोष प्रकट होता है सरकार को आदेश जारी कर मनसा देवी सिंह द्वार क्षेत्र से मनसा देवी मंदिर तक पवित्र क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए।

LEAVE A REPLY