Site icon WorldWisdomNews

अपने नए पंजाबी ट्रैक -ड्रीम- के प्रचार हेतु माणिक भतेजा पहुंचे सिटी ब्यूटीफुल

चंडीगढ़

19 मार्च 2020

दिव्या आज़ाद

दिल्ली में पले बढ़े युवा गायक व कोरियोग्राफर माणिक भतेजा हाल ही में पीटीसी द्वारा जारी किए गए उनके नए पंजाबी सिंगल ट्रैक -ड्रीम- की प्रमोशन के लिए सिटी ब्यूटीफुल पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ प्रोड्यूसर रोबिन धवन और यूजिक डायरेक्टर अमन ओरिजन्लस भी साथ थे। काबिलेजिक्रक है कि माणिक भतेजा हनी सिंह, रतार, बोहेमिया, अल्फाज व बादशाह जैसे नामी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं और इससे पहले माणिक के गाडी स्लो, मोरनी बनके (मैशअप) तथा बांब स्क्वैड आदि गीत कर चुके हैं।

चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में माणिक ने बताया कि वे गैर फिल्मी व गैर संगीतमय परिवार से ताल्लुक रखते हैं परंतु उहें अपने परिवार से बहुत स्पोर्ट मिली है, जिसके चलते आज वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। उहोंने कहा कि मैं डांसर और कोरियोग्राफर अपनी मेहनत से बना हूं और आवाज मुझे सरसवती माता की देन है।

उहोंने बताया कि इस गीत में वे कैटरीना कैफ के फैन बने हैं और फोटोग्राफ्री कर रहे हैं। दर्शक इस गीत को पसंद कर रहे हैं और कमेेंट भी बहुत बढिय़ा आ रहे हैं मुझे उमीद है कि यह गीत कैटरीना तक पहुंचेगा और मुझे उनसे मिलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस गीत की शूटिंग दिल्ली में हुई है।

उन्होंने बालीवुड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जोड़ते हुए बताया क भारतीय गीतों को विदेशों में भी लोग बहुत पसंद करते हैं। जैसे कि केन्द्रीय एशिया में मिथुन और राज कपूर, मिस्त्र में अमिताभ बच्चन, यूरोप में शाहरुख खान और चाईना में आमिर खान को लोग बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कुछ प्रोजैक्ट अभी लाईन में हैं जिन्में कुछ हिन्दी रोमांटिक और पंजाबी टै्रक शामिल हैं।