इंडस्ट्रियल बिजनेस ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा लंगर सेवा का आयोजन

0
842

चंडीगढ़

20 जनवरी 2022

दिव्या आज़ाद

इंडस्ट्रियल बिजनेस ऑनर्स एसोसिएशन एवं “सेटको लाइफ साइंसेज” की प्रबंध निदेशक श् सतिंदर कौर के सहयोग कोविद गाइड लाइन का पालन करते हुये चाय और ब्रेड पकौड़े की लंगर सेवा  जे. एल. पी. एल. इंडस्ट्रियल पार्क, सेक्टर 82, मोहाली में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि जी द्वारा पाठ अरदास कर जिसमें वाहेगुरु जी से सरबत्त के भले, सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर प्रसाद बाट कर सुबह 12 बजे से 4 बजे तक लंगर वितरित किया इस अवसर पर एसोसिएशन कार्यकारिणी के  प्रधान रविजीत सिंह, सेक्टरी हरविंदर जीत सिंह तथा खजांची पंकज सिंगला  सदस्य एस के राणा, के एम दुबे, दीपक विज, दीपक शर्मा, राहुल सहगल, जय भगवान कौशिक, श्रीमती प्रगति गुप्ता, जगदीश धीमान, एस. जी. ट्रेडर्स के गुरमुख सिंह गिरन अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित हो कर श्रीमती सतिंदर कौर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रधान  ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम ओर भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.